देश

उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: पीएम मोदी ने डाला पहला वोट, आज शाम आएगा नतीजा

नई दिल्ली – देश के दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद के लिए आज संसद भवन में उपराष्ट्रपति का चुनाव हो रहा है। संसद के दोनों सदनों के सांसद इस चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं। सुबह 10 बजे शुरू हुई वोटिंग का आगाज़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहला वोट डालकर किया।

जाने मतदान प्रक्रिया

मतदान का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक तय किया गया है। वोटिंग खत्म होते ही शाम 6 बजे से मतगणना शुरू होगी। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, आज ही देर शाम परिणाम घोषित कर दिया जाएगा और देश को नया उपराष्ट्रपति मिल जाएगा।मतदान प्रक्रिया कैसे होती है?यह चुनाव गुप्त मतदान (Secret Ballot) प्रणाली से कराया जाता है। सांसद अपने पसंदीदा उम्मीदवार के आगे “1”, “2” आदि अंक लिखकर प्राथमिकता दर्ज करते हैं। यदि पहले राउंड में किसी उम्मीदवार को 50% से अधिक वोट नहीं मिलता तो सबसे कम वोट पाने वाले का मत दूसरी प्राथमिकता के अनुसार स्थानांतरित कर दिया जाता है। इसे सिंगल ट्रांसफरेबल वोट प्रणाली कहा जाता है।

राजनीतिक मायने

इस चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही खेमे में रणनीति चरम पर रही। एनडीए उम्मीदवार को स्पष्ट बढ़त मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं, वहीं विपक्ष ने भी अपनी एकजुटता दिखाने का प्रयास किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में वोट चोरी और चुनाव आयोग की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाए थे, जिससे राजनीतिक तापमान और बढ़ गया है।

संसद भवन में चुनावी माहौल

नए संसद भवन के कमरा F-101 (वसुधा) में मतदान हो रहा है। सुबह से ही सांसद कतारों में खड़े नजर आए। प्रधानमंत्री मोदी के बाद अन्य केंद्रीय मंत्रियों, विपक्षी नेताओं और सांसदों ने भी मतदान किया। सुरक्षा और गोपनीयता के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।

आज शाम तय होगा अगला उपराष्ट्रपति

शाम 6 बजे गिनती शुरू होगी और देर रात तक नतीजे आ जाएंगे। इसके साथ ही यह भी साफ हो जाएगा कि देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button