जीमेल यूजर्स सावधान! गूगल ने दी पासवर्ड बदलने की चेतावनी

मुंबई – अगर आप जीमेल अकाउंट इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। गूगल ने दुनिया भर के 2.5 बिलियन (250 करोड़) जीमेल अकाउंट्स पर साइबर हमले का खतरा जताते हुए सभी यूजर्स को तुरंत पासवर्ड बदलने और टू-स्टेप वेरिफिकेशन (2SV) को ऑन करने की सलाह दी है।
दरअसल, गूगल की यह चेतावनी ShinyHunters नामक हैकिंग ग्रुप की वजह से आई है। यह ग्रुप Pokémon फ्रेंचाइज़ी से प्रेरित नाम रखकर साल 2020 से अब तक AT&T, Microsoft, Santander जैसी बड़ी कंपनियों को निशाना बना चुका है। अब इसकी नजर जीमेल अकाउंट्स पर है।
कैसे किया जा रहा है हमला?
ShinyHunters यूजर्स को फिशिंग ईमेल्स भेजकर अकाउंट तक पहुंचने की कोशिश करता है। ये ईमेल्स दिखने में असली जैसे लगते हैं और यूजर को पासवर्ड डालने के लिए गुमराह कर देते हैं। एक बार आप फंस गए तो अकाउंट का डेटा और निजी जानकारी खतरे में आ सकती है।
गूगल ने कहा है
सभी यूजर्स तुरंत अपना पासवर्ड बदलें।
पासवर्ड मजबूत और यूनिक होना चाहिए।
टू-स्टेप वेरिफिकेशन (2SV) जरूर ऑन करें ताकि अतिरिक्त सुरक्षा मिल सके।
क्यों जरूरी है?
आज लगभग हर स्मार्टफोन यूजर, चाहे वह एंड्रॉयड हो या iPhone, जीमेल अकाउंट से जुड़ा होता है। ऐसे में 250 करोड़ से ज्यादा अकाउंट्स पर खतरा होना बड़ी बात है।
नतीजा साफ है— अगर आपका जीमेल अकाउंट है तो आज ही पासवर्ड बदलें और टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करें।



