16 नक्सलियों ने हथियार डाले,7 महिला नक्सली भी शामिल,70 लाख का था ईनाम

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। जिले में कुल 16 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। सरेंडर करने वालों में 70 लाख रुपए के इनामी नक्सली भी शामिल हैं।
सबसे खास बात यह है कि सरेंडर करने वालों में 7 महिला नक्सली भी शामिल हैं, जो लंबे समय से माओवादी संगठन में सक्रिय थीं। सभी नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक (SP) के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
पुलिस के अनुसार, ये सभी नक्सली माओवादी संगठन की अलग-अलग यूनिटों में सक्रिय थे और कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहे हैं। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने बताया कि अब वे मुख्यधारा में लौटकर समाज के साथ जीवन जीना चाहते हैं।
एसपी ने बताया कि राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को सुरक्षा और पुनर्वास की पूरी सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह आत्मसमर्पण अभियान क्षेत्र में शांति और विश्वास बहाली की दिशा में एक बड़ा कदम है।




