रायपुर: डायल 112 के ड्राइवरों की हड़ताल, पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप, टिकरापारा थाने में हंगामा

रायपुर- राजधानी रायपुर में डायल 112 सेवा के सभी ड्राइवर रविवार से हड़ताल पर हैं। हड़ताल के चलते शहरभर में खड़ी रहने वाली डायल 112 की सभी गाड़ियां थानों में खड़ी कर दी गई हैं। इससे अचानक आपातकालीन सेवा पर असर पड़ने लगा है। वहीं आज इस मामले में विवाद तब गहरा गया जब कुछ पुलिसकर्मियों ने डायल 112 की गाड़ियों को प्राइवेट ड्राइवरों से चलवाने की कोशिश की। इसका विरोध मौके पर मौजूद नियमित ड्राइवरों ने किया। आरोप है कि इसी विरोध के दौरान पुलिसकर्मियों और ड्राइवरों के बीच विवाद बढ़ गया।
चालक नीलकंठ धनगर के साथ मारपीट का आरोप
हड़ताल कर रहे ड्राइवरों का कहना है कि जब उन्होंने प्राइवेट ड्राइवरों को गाड़ी सौंपे जाने का विरोध किया तो चालक नीलकंठ धनगर के साथ पुलिसकर्मियों ने मारपीट कर दी। इस घटना के बाद ड्राइवरों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने सामूहिक रूप से गाड़ियों की चाबियां थानों में जमा कर दीं।
क्यों स्ट्राइक पर है डॉयल 112 के चालक
जानकारी के अनुसार, ये ड्राइवर पिछले दो महीने से वेतन के बिना काम कर रहे थे। 112 सेवा के वाहन गुड़गांव की एक एजेंसी द्वारा ऑपरेट किए जा रहे हैं। हालांकि, एजेंसी ने पुलिस विभाग से अपने ऑपरेशन चार्जेस के लाखों रूपए ले लिए, लेकिन ड्राइवरों को उनका हक का वेतन नहीं दिया। ड्राइवरों की हड़ताल के कारण शहर में इमरजेंसी सेवाओं पर सीधा असर पड़ा है। पुलिस विभाग ने फिलहाल इस स्थिति को सम्भालने के लिए वैकल्पिक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।




